सोमवार, 9 नवंबर 2020

मदर डेयरी का खरीद कंेंद्र खोलने की मांग को लेकिर मंत्री डाॅ संजीव बालियान से मिले 


मुजफ्फरनगर। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान के साथ किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय मंत्री डाॅ संजीव बालियान से मिला और गुड़-शक्कर व खांडसारी का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय कराने की मांग की। मंत्री ने मदर डेयरी का खरीद केंद्र जिले में खुलवाने पर भी प्रयास करने का आश्वासन दिया।
जनपद में मदर डेयरी का केले व् अन्य फल-सब्जियों का खरीद सेंटर खुलवाने के लिए  किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल  केन्द्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री  डाॅ संजीव बालियान से उनके मुजफ्फरनगर निवास पर मिला। इस प्रतिनिधि मंडल में पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान, राजीव चैधरी पीनना, पवन राठी, शौकेंद्र व् लोकेन्द्र शाहपुर, संदीप देशवाल सलाजुड्डी, हर्ष भारसी, रामबीर सिंह बामडोली, विपुल रहमतपुर, जुलकरन कासमपुर खेडी, सतीश त्यागी चैबली सहित अनेकों किसान थे।
 पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान ने केन्द्रीय मंत्री डाॅ संजीव बालियान को बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के फल व सब्जी के उत्पादक किसान चाहते है कि यहाँ के किसान फल व सब्जी के क्षेत्र में आधुनिक खेती से जुड़ रहे है, इसलिए मदर डेयरी का एक सेंटर यहाँ स्थापित होना चाहिए। मदर डेयरी दूध व डेयरी प्राॅडक्ट्स के अलावा दिल्ली-एनसीआर में ‘सफल’ आउटलेट्स के जरिए ताजे फल व सब्जी की बिक्री करती है।  केन्द्रीय मंत्री डाॅ संजीव बालियान से वार्ता में अशोक बालियान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गन्ने से बनने वाले उत्पाद गुड़-शक्कर व् खांडसारी का न्यूनतम बिक्री मूल्य ;एमएसपीद्ध तय करना चाहिए। ताकि गन्ना किसानों को कोल्हू व क्रेशर पर भी उचित मूल्य मिल सके।हमने केरल राज्य की तरह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य फल- सब्जी का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय करने की बात भी रखी।
केन्द्रीय मंत्री डाॅ संजीव बालियान ने कहा कि हम दिल्ली जाकर उपरोक्त सभी पर समुचित कार्यवाही करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उपरोक्त विषय किसान हित में है और हम अति शीघ्र मदर डेयरी का एक सेंटर जनपद मुजफ्फरनगर में खुलवाने के लिए उचित कदम उठायेंगे तथा गन्ने से बनने वाले उत्पाद गुड़-शक्कर व खांडसारी का न्यूनतम बिक्री मूल्य ;एमएसपीद्ध तय करने के लिए भी प्रधानमंत्री से सामने इस विषय को रखेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य फल व सब्जियों का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय करने के विषय में कहा कि हम प्रदेश के मुख्य मंत्री से इस विषय में बात रखेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...