रविवार, 8 नवंबर 2020

कोरोना काल के दौरान सहारनपुर में हज यात्रा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

सहारनपुर।हजयात्रा 2021 के लिए आवेदन शुरू हो गए है। हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया है। पिछले साल कोरोना के चलते 1500 हज को जाने वाले यात्रियों की यात्रा कैंसिल हो गई थी। वही हज कमेटी की ओर से 10 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे।


भारत समेत पूरे विश्व को कोरोना ने अपनी चपेट में ले रखा है। कोरोना वायरस चलते मुस्लिम जायरीनों का हज करने का सपने भी टूट गया था। सहारनपुर से 1500 लोगो ने हजयात्रा के लिए आवेदन किया था लेकिन कोरोना के चलते यात्रा पर नही जा सके थे। हज कमेटी ने इन यात्रियों का पैसा भी वापस कर दिया था। सऊदी अरब सरकार की ओर हजयात्रा की हरी झंडी मिलने के बाद अब हज कमेटी की ओर से 2021 में हजयात्रा के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए है। कमेटी की ओर से बकायदा हज के लिए शेडयूल भी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। सात नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। वही आवेदन के बाद जनवरी में हजयात्रियों के नामों पर मोहर लगेगी। हजयात्रियों का चयन लॉटरी के जरिए जनवरी में होगा। इस बार हजयात्रियों के बढ़ने की पूरी उम्मीद है।


हजयात्रा का शेड्यूल


-सात नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू


-10 दिसंबर तक लिए जाएंगे आवेदन


-जनवरी 2021 मे लॉटरी के जरिए होगा हजयात्रियों का चयन


-फरवरी में प्रशिक्षकों का होगा प्रशिक्षण


-26 जून को हजयात्रा के लिए पहली उड़ान


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...