मुजफ्फरनगर। आज ईट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में मजदूरों, किसानों और भट्टा स्वामियों द्वारा सुबह 10.30 से दोपहर बाद 2.00 बजे तक जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया गया। धरना शुरू होते ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से आदरणीय जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के साथ प्रस्तावित मुद्दों पर चर्चा हुई। गन्ना भुगतान को लेकर जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि हम लगातार प्रयासरत हैं। भट्टों से संबंधित बिंदुओं पर उन्होंने कहा की हम प्रदेश और केंद्र सरकार को विचार के लिए भेज देंगे।
इसके बाद धरने पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मुख्य वक्ताओं में अंकित आर्य, जियाउर रहमान, बलराम तायल, अजय मलिक, अजय पाल भैंसी, हाजी जमशेद प्रधान आदि ने अपने विचार रखे। समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा हम लोग हर स्तर पर प्रयासरत हैं और जब तक समाधान नहीं हो जाता लगातार संघर्ष करते रहेंगे। भट्टों के लिए पूरे उत्तर भारत में समान औद्योगिक प्रदूषण नीति तथा 1 फरवरी से 10 जुलाई के लिए पूरे उत्तर भारत में नियत फुकाई समय सीमाश् तय करने की रकार से मांग की। उन्होंने आगे कहा कि किसानों के ट्रैक्टर और गाड़ियों के लिए 10 और 15 साल की समय सीमा समाप्त हो। गन्ने की पत्ती जलने से प्रदूषण नगण्य, न हो किसानों पर कोई कार्यवाही। धरना स्थल पर उपरोक्त पांच मांगों का एक ज्ञापन श्रीमान अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार को सौंपा गया।
शनिवार, 7 नवंबर 2020
ईट निर्माता कल्याण समिति ने धरना दिया
Featured Post
मुजफ्फरनगर में दो एसडीएम बदले
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने दो उप जिलाधिकारियों को स्थानांतरित किया। राहुल देव भट्ट को उप जिलाधिकारी मुख्यालय से उप जिलाधिकारी जान...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
बागपत। जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस से 200 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें