रविवार, 8 नवंबर 2020

छपार में मिले युवती की शिनाख्त नहीं

मुजफ्फरनगर । थाना छपार क्षेत्र बामन दर्रा पुल के पास एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है, जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष, कद 5 फुट 6 इंच, बाल काले व बॉय कट है, बदामी रंग का दुपट्टा, बदामी रंग की पजामी व बदामी रंग का कुर्ता जिस पर काले-लाल रंग की लाइन बनी है दोनों हाथों में पीली धातु की चूड़ियां पहने हुए हैं तथा मुंह पर काले रंग का मास्क पहने हैं उक्त अज्ञात महिला के शव के संबंध में यदि किसी को कोई सूचना मिलती हो तो थाना छपार को मोबाइल नंबर 94 5440 4079 पर दे सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...