सोमवार, 23 नवंबर 2020

खतौली में पुत्र के बाद पत्नी की कोरोना से मौत पर टूटा गम का पहाड़



खतौली। कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र के बाद पत्नी की कोरोना महामारी की चपेट में आकर मौत होने से जहां परिवार पर गम का पहाड टूट गया है, वहीं कस्बेवासियों में भारी दहशत का माहौल है। कोरोना महामारी के पुनः जोर पकडने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग द्वारा महामारी के प्रति उदासीन रवैया अपनाने से नागरिको में व्यवस्था के प्रति आक्रोश पनप रहा है। कस्बे के बड़े बाजार निवासी व्यापारी पुत्र को नवम्बर के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमित पाये जाने पर उपचार हेतु सुभारती मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया था। बीती 9 नवम्बर को सुभारती मेडिकल कॉलिज मेरठ में भर्ती व्यापारी पुत्र की मौत होने के बाद नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक कोरोना संक्रमित के परिजनों की करायी गयी कोरोना जाँच में संक्रमित पाये जाने पर व्यापारी के अलावा इसकी पत्नी और माँ को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन के उपचार के बाद व्यापारी और इनकी माँ ठीक होकर घर वापस लौट आये थे, जबकि व्यापारी की पत्नी का इलाज चल रहा था। बताया गया कि शनिवार देर रात को व्यापारी की कोरोना संक्रमित पत्नी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 15 दिनों के अन्दर उपचाराधीन कोरोना संक्रमित माँ बेटे की मौत होने से परिजनों में हड़कम्प मचने के साथ ही कस्बेवासियों में भारी दहशत का माहौल है। 

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित माँ बेटे की मौत होने के अलावा कस्बे के अनेक कोरोना संक्रमित मरीज प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में भर्ती रहकर अपना उपचार करा रहे हैं, जिनमे कस्बे में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अलावा प्रतिष्ठित चिकित्सक, ट्रैक्टर पुली निर्माता, सेवानिवृत्त शिक्षक व इनकी पत्नी आदि शामिल हैं। इसके अलावा कस्बे में रोज कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बावजूद बैरिकेडिंग व सैनिटाइजेशन जैसे कोई भी ऐहतियाती कदम प्रशासनिक स्तर से नही उठाये जा रहे हैं। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बाजारों में भीड़ को एकत्रित होने से रोकने के सरकार के दो गज दूरी मास्क है जरूरी नियम का कड़ाई से पालन कराने के लिये भी गम्भीरता से प्रयास नही किये जा रहे हैं। कस्बे में दहशत का माहौल व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...