रविवार, 22 नवंबर 2020

पचेंडा रोड गौशाला में गौमाता का पूजन पं श्रीभगवान शर्मा ने किया

 मुजफ्फरनगर । गोपाष्टमी के अवसर पर आज पचेंडा रोड स्थित गौशाला में गौ माताओं की दीपको से आरती की गई और माला पहनाकर, गौमाता को तिलक कर उन्हें भोजन दिया गया। जानकारी के अनुसार आज प्रातः  गोपाष्टमी के अवसर पर पचेंडा रोड स्थित गौशाला में हवन पूजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट प्रधान पति पंडित श्री भगवान शर्मा ने मुख्य यजमान के रूप में आहूति दी। पं. शांताप्रकाश ने हवन कराया। इसके बाद पूजन और गौ माताओं को तिलक किया। इसके पश्चात दीप और धूप से गौ माताओं की आरती उतारी गई। गौ सेवकों ने प्रण लिया की प्रत्येक माह गौ माताओं की सेवा की जाएगी और प्रतिदिन भी जितना हो सकेगा उतना गौ माताओं के निमित्त किया जाएगा। आज गौ माताओं को लगभग 2 कुंटल हरा चारा व 50 किलो के लगभग चोकर दिया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, गजेंद्र राणा, इन्द्रजीत झाम्ब, मा. सोहनबीर सिंह, रमेश ठाकुर, विकास गोयल, प्रवीण गर्ग, शुभम गर्ग, तपेश त्यागी, मनोज शर्मा, नीरज त्यागी, वैभव जैन, राजन सिंघल, राकेश गुप्ता, आदि जैन आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...