रविवार, 18 अक्तूबर 2020

यूपी के मेडिकल कॉलेजों में बढेंगी एमबीबीएस की 800 सीटें


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में इस साल एमबीबीएस की 800 सीटें बढ़ने जा रही है। जिसके बाद एमबीबीएस करने का मौका अधिक छात्रों को मिलेगा। शुक्रवार को प्रयागराज के एक निजी मेडिकल काॅलेज को एमबीबीएस की 150 सीटों पर दाखिना लेने की मंजूरी मिल गई है। 


उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश के निजी और सरकारी मेडिकल काॅलेजों के लिए 800 सीटें बढ़ाई जाएंगी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश हर साल सबसे ज्यादा डाॅक्टर देश को देगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अभी एमबीबीएस की 2690 सीटें हैं। 


उत्तर प्रदेश में केजीएमयू और लोहिया संस्थान समेत 22 सरकारी और 24 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं। 2019 में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने सरकारी मेडिकल काॅलेज के लिए 2628 सीटों पर एडमिशन की मंजूरी दी थी। यूपी में प्राइवेट मेडिकल काॅलेज में 3300 एमबीबीएस की सीटें हैं। प्रदेश के इकलौते सरकारी संस्थान केजीएमयू में बीडीएस की 70 सीटें हैं और 22 प्राइवेट कॉलेजों मे बीडीएस की 2200 सीटें हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...