बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

विवादित विज्ञापन के विरोध में तनिष्क का पुतला दहन

मुजफ्फरनगर। तनिष्क ज्वैलरी के एक विवादित विज्ञापन को लेकर आज हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश चौक पर एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुए टाटा समूह का पुतला दहन किया।



हिन्दू जागरण मंच पदाधिकारियों ने कहा कि टाटा समूह के प्रतिष्ठान तनिष्क ज्वेलरी के नए एड में लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिए एक वीडियो जारी किया है। बेशक चैतरफा विरोध के चलते एड को हटा लिया हो परन्तु इस विज्ञापन के गुनाहगार ब्रांड मैनेजर मंसूर खान और विज्ञापन को अप्रूवल देने वाले लोगां पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। इसके लिए हिन्दू जागरण मंच के सभी जिला इकाई में पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान जिला महामंत्री अंकुर राणा ने कहा कि जब चारां तरफ लव जिहाद में लड़कियों के साथ दरिंदगी हो रही है। कभी लड़की को मार कर घर में दबा दिया जाता है कभी उसकी लाश सूटकेस में मिलती है। ऐसे माहौल में तनिष्क ज्वेलरी का ये विज्ञापन हिन्दुओं को आहत करने वाला है। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने कहा कि हमें लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला ये विज्ञापन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हैं। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। अगर टाटा समूह की ओर से मंसूर खान और अप्रूवल देने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो हम टाटा समूह का पूर्णतः विरोध करेंगे। टाटा की गाड़ियों को लोग ना खरीदें उसके लिए जनजागरण चलाएंगे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित कार्तिक जौहरी, राजेश शर्मा, वैभव यादव, शंकर शर्मा, राजकुमार, बिट्टू पाल, अक्षय,राजू, विक्की, आकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...