सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

प्रेमी की चौखट पर जहर खाकर दे दी जान

मुजफ्फरनगर । जिस महिला को ससुराल वालों द्वारा जहर दिए जाने की बात आई थी उसने अपने प्रेमी के घर जाकर जहर का सेवन किया था । उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहल्ला शहाबुद्दीन पुर रोड निवासी एक महिला का पिछले काफी दिनों से अपने पति से विवाद चल रहा था। महिला ने अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही थी। पुलिस के अनुसार महिला का मिमलाना रोड निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। रविवार को महिला अपने प्रेमी के घर पहुंची। दोनों के बीच विवाद होने पर महिला ने जहर का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...