सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

नशे का विरोध करने पर हुई खालापार की बेटी की हत्या, पति गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । खतौली में नशे का विरोध करने पर गोली मारकर पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी पति को पुलिस ने आला ऐ क़त्ल के साथ दबोचकर जेल रवाना कर दिया है। 


जानकारी के अनुसार बुढ़ाना रोड़ निवासी स्क्रेप व्यापारी फिरोज़ ने गृहक्लेश के चलते रविवार प्रात: अपनी पत्नी खुशनुमा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतका खुशनुमा के भाई शारिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस हत्यारोपित की तलाश में जुट गयी थी। सोमवार को कस्बा इन्चार्ज राधेश्याम यादव की टीम ने बुढ़ाना तिराहे के पास फरार होने की फिराक़ में खड़े हत्यारोपित फिरोज़ को आला ए क़त्ल 315 बोर के तमन्चे सहित दबोचकर जेल भेज दिया। कोतवाल एचएन सिंह ने बताया पति फिरोज़ के नशा करने का पत्नी खुशनुमा विरोध करती थी। जिसके चलते मियाँ बीवी में खटपट रहती थी। इसके अलावा संयुक्त परिवार होने के कारण मृतका खुशनुमा की ससुरालियों से भी अनबन रहती थी। बताया गया आये दिन की किच किच से परेशान मृतका खुशनुमा पति फिरोज़ से अलग मकान लेकर रहने की बात करती थी। गृहक्लेश से तैश में आकर फिरोज़ ने पत्नी खुशनुमा की गोली मारकर हत्या कर दी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...