मुजफ्फरनगर l आपसी रंजिश के चलते ठेकेदार पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया l
मिली जानकारी के अनुसार भोपा क्षेत्र में आज सुबह तोसिफ पुत्र हबीब अपनी लेबर को काम पर भेज रहा था l तभी उससे रंजिश रखने वाले साजिद ने पीछे से आकर तोसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया l जिस पर वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया l जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पड़े तोसिफ को भोपा सीएससी में भर्ती कराया l जहां अभी तक डॉक्टर उसके उपचार के लिए नहीं पहुंचे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें