मुजफ्फरनगर । जानसठ इलाके में आज सुबह मिले शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया है कि राहुल की हत्या उसकी पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते की गयी।
राजपुर गांव के जंगल में आज सुबह तिसंग निवासी राहुल का शव बरामद किया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जानसठ कोतवाली के गांव तिसंग निवासी राहुल (35 वर्ष) पुत्र सीताराम राजमिस्त्री का काम करता था। उसकी पत्नी गांव निवासी राजकमल की गेंद बनाने की फैक्टरी में काम करती है। रविवार की सुबह नौ बजे गांव निवासी सौरभ ने फोन करके राहुल को जानसठ मिलने के लिए बुलाया था। शव मिला था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री मालिक के साथ राहुल की पत्नी के अवैध संबंध बन गये। इसका पता राहुल को चला तो उसने विरोध करने के साथ ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर अंकुश लगाना प्रारम्भ कर दिया था। इसी से रंजिश रखते हुए फैक्ट्री मालिक ने राहुल की हत्या की सुपारी दे डाली। इसके लिए उसने फैक्ट्री में ही काम करने वाले रिश्ते के दो भाईयों को चुना। यह दोनों मजदूर फैक्ट्री मालिक के विश्वास पात्र बताये जाते हैं। इन दोनों को 1.15 लाख रुपये में राहुल की हत्या करने और उसका शव ठिकाने लगाने की सुपारी तय हुई।
इसके बाद इन दो कर्मचारियों ने राहुल को शाम फोन कर जानसठ बुलाया और फैक्ट्री ले जाने का कहा। पुलिस का कहना है कि राहुल ने फोन वाली बात अपने परिजनों को बताई और इन मजदूरों को लेकर चला गया, तभी से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था और आज सवेरे उसका शव दूसरे जंगल से बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राहुल को इन मजदूरों ने फैक्ट्री जाने के बजाये शराब पीने का आफर दिया और तीनों शराब पीने लगे। नशे में धुत्त हो जाने के बाद इन दोनों ने राहुल को चाकुओं और बर्फ फोड़ने वाले सूए से गोदकर मार डाला तथा उसका शव राजपुर के जंगल में फैंक दिया। जानसठ कोतवाल ने बताया कि परिजनों ने फोन वाली बात शव मिलने के बाद बताई तो पुलिस एक मजदूर तक पहुंचने में सफल हो गये। वह शराब के नशे में था और पूछताछ में उसने सारा पर्दाफाश कर दिया। दूसरे मजदूरों और फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें