सोमवार, 21 सितंबर 2020

फिर सैलानियों की चहल-पहल से गुलजार हुआ ताजमहल

आगरा । लाॅकडाउन में करीब छह महीने बंद रहने के बाद सोमवार सुबह आगरा में ताजमहल फिर से सैलानियों के लिए खोल दिया गया। 



ताजमहल आज फिर से गुलजार हो गया। सुबह ताजमहल खुलने पर सैलानियों ने ताज का दीदार किया। इस दौरान सभी लोग उत्साहित नजर आए। सैलानी ताज के साथ तस्वीरें और सेल्फी खिंचाते नजर आए। ताजमहल में प्रवेश के कई नियमों में कोरोना के मद्देनजर बदलाव किए गए हैं। पर्यटकों की सुरक्षा जांच भी कोरोना संक्रमण के कारण बदल दी गई है। पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सीआईएसएफ सैलानियों की सुरक्षा जांच स्पर्श मुक्त तरीके से कर रही है। किसी भी पर्यटक को छुआ नहीं जा रहा है और मेटल डिटेक्टर के बाद हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सुरक्षा जांच की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...