सोमवार, 31 अगस्त 2020

सफाई कर्मचारी से मारपीट के विरोध में चौपट रही शहर की सफाई व्यवस्था

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l रविवार को हुए लॉक डाउन में ड्यूटी पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों के साथ वार्ड 28 में पुलिस ने मारपीट कर दी। इस बात से खफा सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को नगर पालिका में हंगामा कर दिया और कामबंद हडताल कर दी। जिस कारण शहर में सफाई व्यवस्था ठप हो गई। सफाई कर्मचारियों की हडताल से अधिकारियों में हडकम्प मच गया। स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी, शहर कोतवाली और जिला अस्पताल चौकी प्रभारी नगर पालिका पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटा वार्ता चली। कार्रवाई के आश्वासन पर समझौता हुआ और सफाई कर्मचारियों ने हडताल वापस ले ली। लॉक डाउन में रविवार की शाम को सफाई कर्मचारी वार्ड 28 रामपुरी, लद्दावाला मेें सफाई कार्य कर रहे थे। वहीं सफाई हाजरी स्थान पर कुछ सफाई कर्मचारी खडे हुए थे। सफाई नायक सफाई कर्मचारियों की हाजरी ले रहा था। इस बीच एक दारोगा और सिपाही वहां पर पहुंचे और अभद्रता शुरू कर दी। सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट भी की। सफाई कर्मचारियों ने इसकी सूचना सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को दी। सोमवार को सफाई कर्मचारियों ने घटना से खफा होकर नगर पालिका में हंगामा कर दिया। वहीं काम बंद हडताल कर दी। सफाई कर्मचारियों ने सुबह कूडा नहीं उठाया। पालिका के अधिकारियों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। जानकारी मिलने पर स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी अजय अम्बष्ट, शहर कोतवाल अनिल कपरवान और जिला अस्पताल चौकी प्रभारी भूपेन्द्र कुमार नगर पालिका पहुंचे। सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और अधिकारियों के बीच ईओ के कार्यालय में वार्ता हुई। सफाई कर्मचारी संघ के माहमंत्री राजू वैद्य ने बताया कि आरोपी दरोगा और सिपाही ने माफी मांगी है। वहीं अधिकारियों ने कार्रवाई का अश्वासन दिया है। इसके बाद हडताल को वापस ले लिया गया। करीब चार घंटे सुबह हड़ताल रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...