सोमवार, 31 अगस्त 2020

जिले में 61 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर l जनपद में आज कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 681 हो गई है। जनपद में आज 27 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 7 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जनपद में आज कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो के आरटीपीसीआर, 48 के रैपिड टेस्ट, 6 के प्राइवेट लैब तथा 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मेरठ लैब के जरिए हुई है। जनपद में 27 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 681 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से जनपद में अब तक 1403 कोरोना मरीजों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ किया जा चुका है। आज जो मरीज मिले हैं उनमें दक्षिणी सिविल लाईन से एक, रेलवे रोड से एक, कंबल वाला बाग से एक, सुभाष नगर सरवट से एक, मीका विहार से दो, नई मंडी से 2, सिविल लाइन से तीन, मौहल्ला आबकारी से एक, एटूजेड कालौनी से एक, रामलीला टीला से एक, हनुमान चौक से एक, खालापार से एक, जानसठ रोड मुजफ्फरनगर से एक, रामपुरी से 2, महावीर चौक से 1, गंगा विहार से एक, पटेलनगर से 2, वसंत विहार से एक, कम्बलवाला बाग से एक, बचन सिंह कॉलौनी से एक, द्वारिकापुरी से एक, नया बांस मौहल्ला से एक, गांधी कॉलौनी से 3, अनागपुरी से एक, प्रेमपुरी से एक, श्रीराम गर्ल्स हॉस्टल से एक, खादर तिराहा से एक, गांधीनगर से तीन, नरा से एक, अमित विहार से एक, शुक्रताल से दो, चित्तौडा़ से एक, नया गांव मंधेडा से एक, रतनपुरी से एक, मिल मंसूरपुर से 2, बिटावदा से 6, बडकता रोड बुढ़ाना से एक, सेंट्रल बैंक वाली गली बुढाना से एक, चोकड़ा से दो, तथा काकड़ा से 3 मरीज शामिल है।


मुजफ्फरनगर l Date 31-08-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-07


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 61


02 Rtpcr 


48 Rapid antigen test 


06 Pvt Lab


05 मेरठ लैब


= 61


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -27


टोटल डिस्चार्ज- 1403


टोटल एक्टिव केस- 681


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...