मुजफ्फरनगर l चरथावल पुलिस ने अवैध हथियारों से फायरिंग करने वाले हिन्दू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष अंकुर राणा को साथी सहित किया गिरफ्तार पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं l
सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों से फायरिंग करने वाले हिन्दू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष को पुलिस ने साथी के साथ गिरफ्तार कर 32 बोर का पिस्टल व चार कारतूस किये बरामद।तीन दिन पूर्व हिन्दू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह और उसका साथी रास्ते में अवैध हथियारों से गोली चलाकर प्रदर्शन कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर तीन दिन पूर्व थाना-क्षेत्र के भमेला मार्ग पर दो युवकों द्वारा अलग-अलग अवैध हथियारों से फायरिंग करने का वीडियों वायरल हुआ था। जिसमें एसआई रणपाल द्वारा दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। दोनों आरोपित रोनी हरजीपुर गांव के निवासी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध हथियारों से फायरिंग करने वाले दोनो आरोपित कहीं जाने की फिराक में रोनी हरजीपुर बिजलीघर के निकट खड़े हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपितों को किया गिरफ्तार।थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव का कहना है कि आरोपितों के पास से तलाशी में एक 32 बोर की अवैध पिस्टल व चार कारतूस बरामद कर आरोपितों को जेल भेज दिया l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें