मुजफ्फरनगर। जिलहिज्जा का चांद आज नजर ना आने के कारण अब बकराईद का त्यौहार एक अगस्त को मनाया जाएगा।
काजी ए शहर तनवीर आलम ने कहा कि आज जिलहिज्जा का चांद नजर नहीं आया। ऐसे में अब बकराईद का त्यौहार एक अगस्त को मनाया जाएगा। हालांकि इस बार इस त्यौहार पर भी कोरोना का साया रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें