शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

मोदी अचानक पहुंचे लेह

लेह. गलवान घाटी में खूनी झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक थल सेना अध्यक्ष के साथ लेह पहुंच गए. पीएम नरेंद्र मोदी जवानों और फिल्ड कमांडर के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसके बाद पीएम मोदी कुछ लोकेशन पर जा सकते हैं और जमीनी हकीकत का जायजा ले सकते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी घायल जवानों से मुलाकात भी कर सकते हैं.


गौरतलब है कि भारत और चीन सीमा पर तनाव बरकरार है. चीन के बदले रुख के बाद भारतीय सेना ने करीब 45 हजार से अधिक जवानों को पूर्वी लद्दाख सीमा पर तैनात किया है. चीन की ओर से भी तैनाती बढ़ाई जा रही है. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लेह दौरा कई बड़े संदेश देता है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...