शनिवार, 13 जून 2020

श्रम मंत्रालय पर कोरोना का संकट


नई दिल्ली। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के 25 कर्मचारी इस हफ्ते कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद मंत्रालय में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।


कई कर्मचारियों के परिवार वालों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय में 25 लोग अभी संक्रमित मिले हैं और इससे पहले 11 लोग संक्रमित थे।


इन संक्रमितों में से छह कर्मचारी तो श्रम मंत्री संतोष गंगवार के निजी स्टाफ के बताए जा रहे हैं, मंत्रालय में पिछले हफ्ते दो कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद बाकी कर्मचारियों की जांच की गई थी और श्रम शक्ति भवन को दो दिन के लिए सैनिटाइज करना पड़ा था।


फिलहाल खबरों के मुताबिक, एक बार फिर से श्रम शक्ति भवन को सैनिटाइज करने के लिए बंद करने पर विचार किया जा रहा है और संक्रमितों को होम क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है।


सूत्र ने कहा कि हालांकि श्रम शक्ति भवन को चार और पांच जून को सील कर दिया गया था, लेकिन ऊर्जा मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों को कुछ काम के लिए पांच जून को बुलाया था।


 


इसलिए इमारत को आठ जून को नहीं खोलने का निर्णय किया गया। हालांकि श्रम मंत्रालय के कुछ अधिकारी आठ जून को भी कार्यालय आए थे। इमारत उसके बाद से अधिकारियों के लिए खुली रही।


श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में पूर्व में संक्रमित पाए गए 11 अधिकारियों में एक संयुक्त सचिव, एक स्टेनो, एक प्रधान निजी सचिव, एक निजी सचिव, छह मल्टी टास्क असिस्टेंट और एक चालक शामिल था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इश्क में लुट गई आबरू, प्रेमी ने तीन दोस्तों के किया गैंगरेप

हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र में एक महिला से उसके प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्ता...