शुक्रवार, 12 जून 2020

शिक्षक भर्ती घोटाले की हो सीबीआई जांच : अभिषेक चौधरी

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने प्राथमिक विद्यालयों में 69000 शिक्षकों की भर्ती में राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए पूरे भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई या हाई कोर्ट के न्यायाधीश की देख रेख में कराने की मांग की है। अभिषेक चौधरी ने कहा कि शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू से ही संदेह के घेरे में रही है। 2019 में शिक्षक भर्ती का पेपर आउट हुआ था, जिसमें लखनऊ से प्रयागराज तक कई लोग गिरफ्तार किए गए थे। इसके बावजूद राज्य सरकार ने पूरे मामले को दबाए रखा, अब प्रयागराज में पुलिस इस परीक्षा से संबंधित कई लोगों को गिरफ्तार किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...