शनिवार, 13 जून 2020

शहर में आज तीन और कोरोना पाजिटिव मिले update


मुजफ्फरनगर। शहर में आज तीन और कोरोना पाजिटिव मिलने से हडकंप मच गया। इनमंे एक आर्यपुरी, एक कुदंनपुरा तथा एक अग्रसेन विहार का निवासी है। इन्हे मिलाकर जिले में अब कुल 83 कोरोना के एक्टिव मामले हो गए हैं। आज 102 मामलों की जांच आई हैं जिसमे 3 पॉजिटिव मिले। एक राहत भी है कि 5 संक्रमित ठीक हो गए हैं। इसके बाद एक्टिव मामले कुल 83 रह गए हैं।


शहर में आज पाॅजिटिव मिले लोगों को कोविड-19 एल वन अस्पताल भेजने के साथ उनकी टैªवल हिस्ट्री का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।  उनके परिवारांे को क्वारंटाइन करने के साथ वहां हाॅट स्पाॅट बनाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज भोपा रोड पर एसडी काॅलेज के बाहर रह रहे गडिया लुहारांे के परिजनों के सैंपिल  लेने का अभियान चलाया गया। वहां चिकित्सा विभाग की टीम ने इनकी जांच के लिए अभियान चलाते हुए उनके संैपिल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इश्क में लुट गई आबरू, प्रेमी ने तीन दोस्तों के किया गैंगरेप

हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र में एक महिला से उसके प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्ता...