मोदीपुरम । सरधना विधायक के दौराला प्रतिनिधि की शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मकान की पहली मंजिल के कमरे में प्रतिनिधि का गोली लगा शव बरामद हुआ। परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मौके से पुलिस को मृतक की लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस ने शव मोर्चरी पहुंचा दिया।
दौराला गांव में स्कूल के पास निवासी विकास उर्फ मोनू अहलावत पुत्र रविंद्र पाल सिंह भाजपा नेता था। मोनू अहलावत दो वर्ष पूर्व भाजपा के टिकट पर नगर पंचायत दौराला के चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ा था, जो हार गया था। इस चुनाव में वर्तमान चेयरमैन रीमा शर्मा ने विजय प्राप्त की थी। उसके बाद मोनू अहलावत सरधना विधायक ठाकुर संगीत सोम से जुड़ गया और दौराला में विधायक प्रतिनिधि के रूप में काम करने लगा। पुलिस के मुताबिक मोनू की पत्नी ऋचा अपने 9 वर्षीय पुत्र के साथ अपने मायके शामली के गांव जाटीना गई है, जहां ऋचा के भतीजे अभि का जन्मदिन है। दौराला में घर पर मोनू की मां, पिता, चाचा और चाची मकान के निचले हिस्से में थे। जबकि मोनू मकान की पहली मंजिल के अपने बेडरूम में मौजूद था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। परिजन ऊपर कमरे में भागे तो वहां चारपाई पर मोनू खून से लथपथ पड़ा था। सीने में गोली लगी हुई थी। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में मोनू को हाईवे परएसडीएस ग्लोबल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर दौराला जनक सिंह चौहान का कहना है कि अभी तक की पूछताछ और जांच पड़ताल में हत्या या आत्महत्या नजर नहीं आ रही है। परिवार में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी नहीं है। संपन्न परिवार है। करीब दो बीघा जमीन भी है। ऐसे में लाइसेंसी पिस्टल की सफाई के दौरान गोली चलने का अंदेशा जताया जा रहा है। गोली सीने से सट कर चली है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। परिजनों ने अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है।
शनिवार, 13 जून 2020
सरधना विधायक प्रतिनिधि की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत
Featured Post
इश्क में लुट गई आबरू, प्रेमी ने तीन दोस्तों के किया गैंगरेप
हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र में एक महिला से उसके प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्ता...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें