मंगलवार, 9 जून 2020

संबित पात्रा को अस्पताल से मिली छुट्टी 


नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी  के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा  को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसकी जानकारी देते हुए संबित पात्रा ने ट्वीट किया है और कहा है कि आप सभी के आशीर्वाद और प्रार्थना के बल से मैं स्वास्थ्य लाभ कर अपने घर लौटा हूं. सम्पूर्ण रूप से ठीक होने में और थोड़ा वक्त लगेगा. आपके आशीर्वाद के लिए मेरा दंडवत् प्रणाम. बता दें कि संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
गौरतलब है कि 28 मई को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे. इसके बाद उन्हें जांच के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेंदाता अस्पताल में अपना इलाज पूरा कराने के बाद अब ​संबित पात्रा अपने घर आ रहे हैं. उन्होंने बताया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी थोड़ा समय लगेगा.
आप सभी के आशीर्वाद और प्रार्थना के बल से मैं स्वास्थ्य लाभ कर अपने घर लौटा हूँ।
सम्पूर्ण रूप से ठीक होने में और थोड़ा वक्त लगेगा।
आप सभी को आपके आशीर्वाद के लिए मेरा दंडवत् प्रणाम🙏


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...