शुक्रवार, 5 जून 2020

पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना ही हमारे जीवन का लक्ष्य: हाजी इकबाल

टीआर ब्यूरों l 


सहारनपुर l विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को ग्लोकल विश्वविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर चांसलर हाजी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि प्रदूषित पर्यावरण को रोकने के लिए पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने इस मौके पर यूनिवर्सिटी प्रांगण में एक लाख औषधीय पौधे लगाने का संकल्प लिया है। कहां है कि विश्वविद्यालय की यूनानी, आयुर्वेद, कृषि और फार्मेसी विभाग सामने आकर अपने क्षेत्र के अनुसार जन कल्याण हेतु अपने शोधकर्ताओं को आगे बढ़ाएं।


शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए चांसलर हाजी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि प्रकृति द्वारा मानव को दी गई प्राकृतिक व अनमोल संपत्ति हमारे जीवन और जंगल है। जो लगातार कम होते जा रहे हैं, जो चिंताजनक है। हमें संकल्प के साथ पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना होगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य पर्यावरण, स्वास्थ्य भारत मिशन को आगे बढ़ाना है।


विश्ववद्यिालय के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एमएलसी महमूद अली ने कहा कि पेड़ लकड़ी का ढांचा नहीं है। बल्कि हमारे जीवन में बहुत महत्व है इसके बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है। इस संबंध में स्कॉलर्स का कुछ महत्वपूर्ण जड़ी बूटियों की पहचान कर इस घातक बीमारी की रोकथाम में अपना योगदान दे सकें। ग्लोकल विश्वविद्यालय ने अपने पूरे क्षेत्र खंड को ग्रीन मास्टर प्लान के तहत कवर किया है। ताकि आने वाले समय में संपूर्ण ग्लोकल विश्वविद्यालय कैंपस आकर्षण एवं हरा भरा दिखाई दे।


ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि पौधे हमारे वास्तविक मित्र हैं यह हमें सकारात्मक ऊर्जा वायु एवं सकारात्मक एहसास के साथ स्वास्थ्य वायु और वातावरण प्रदान करता है। साथ ही हमारा पालन-पोषण एवं आरोग्य प्रदान करने में भी सहायक है। इस मौके पर विश्वविद्यालय स्टाफ सहित प्रोफेसर यूसी शर्मा, प्रोफेसर इरशाद अहमद खान, डॉ. मोहम्मद कलीम, डॉ. कल्पना एवं डॉ. कुसुम आदि मौजूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...