गुरुवार, 11 जून 2020

पानी चलाने गए किसान की हत्या 


मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के ग्राम मीरापुर दलपत में पानी चलाने गए किसान प्रवेश पुत्र रामे की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई।
एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ शकील अहमद समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भिजवा दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...