नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर गोलाबारी कर रहा है। पिछले 5 दिन में ही सुरक्षाबलों ने 14 आतंकियों को मार गिराया है। इससे परेशान पड़ोसी मुल्क लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। बुधवार रात राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है।
रक्षा अधिकारी ने बताया, ''बुधवार रात राजौरी-पुंछ जिले के तहत आने वाले तरकुंडी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया। भारत ने इसका मुहतोड़ जवाब दिया है।'' राजौरी जिले के सीनियर एसपी चंदन कोहली ने बताया कि पाकिस्तान की गोलाबारी में नयामतुल्ला (35) नाम का एक नागरिक भी घायल हुआ है। उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पाकिस्तान के सैनिकों ने बुधवार को दूसरी बार अकारण गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि रात करीब 8:45 बजे पुंछ के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोटार्र दागे।
इससे पहले सुबह के समय भी पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर में नागरिक इलाकों को निशाना बना कर गोलीबारी की जिससे नागरिकों के घरों को नुकसान पहुंचा है। इस बीच पुलिस सूत्रों ने कहा कि सीमा पर गोलाबारी के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है। जबकि अभी तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।
गुरुवार, 11 जून 2020
पाकिस्तान सीमा पर कर रहा गोलीबारी, जवान शहीद
Featured Post
मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद
सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें