बुधवार, 10 जून 2020

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के 6 रेजिडेंट डॉक्टर सहित आठ नए कोरोंना पॉजिटिव

https://youtu.be/mNEV72LUHsA


 टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज 8 नए कोरोना कोई उपाय है जिनमें से मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज  के 6  रेजिडेंट डॉक्टर एक आदमपुर महिला का  कांटेक्ट पर्सन तथा एक दिल्ली से आया हुआ किनोनी के गाँव बरवाला निवासी व्यक्ति बताया गया है l आज आई 106 रिपोर्ट की जांच में चिंताजनक ख़बर आयी है। आज 8 कोरोना पोज़िटिव मिले है जिनमें चिंता की बात ये है कि 6 डॉक्टर भी शामिल है। जो 6 डॉक्टर मिले है ये मुज़फ़्फ़रनगर मैडिकल कॉलेज से जुड़े हुए है जिससे मैडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कम्प मच गया है । जो दो और मरीज़ मिले है उनमे एक आदमपुर में मिली महिला के सम्पर्क में आया था जबकि दूसरा किनौनी बरवाला गाँव का है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...