गुरुवार, 11 जून 2020

मलाइका अरोड़ा ने खुद को किया सेल्फ क्वारंटाइन 


 मुंबई।  बाॅलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी खुद को अपने घर में सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है। मलाइका का पड़ोसी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद पूरी बिल्डिंग को ही सील कर दिया गया। मलाइका के साथ उनका बेटा अरहान भी है।
 रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग मुंबई के बांद्रा में स्थित है। उनके पड़ोसी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ये बिल्डिंग ही सील कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमसी ने इस बिल्डिंग को 8 जून को ही सील कर दिया है। इसके साथ ही मलाइका जहां रहती हैं, उस इलाके को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इससे पहले भी ऐसी कई खबरें आई हैं, जब बाॅलीवुड सेलेब्स के घर या पड़ोस में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले हैं। अभिनेत्री जान्हवी कपूर और करण जोहर के घर पर काम करने वाले लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा विक्की कौशल के पड़ोस में भी एक लड़की कोरोना से संक्रमित हो गई थी। जिसके बाद उस बिल्डिंग को सील कर दिया गया था, जहां वह रहते हैं। मलाइका की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सक्रिय रहती हैं। वो अपनी योगा की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। मलाइका अपनी सोशल मीडियो पोस्ट से फैंस को ये सलाह भी देती हैं कि इस मुश्किल वक्त में अपना ख्याल कैसे रखा जाए। उनकी योगा की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...