गुरुवार, 18 जून 2020

लॉक डाउन के समय के विद्युत बिलों से खत्म हो फिक्स चार्ज

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से बार-बार लॉक डाउन पीरियड का बिजली का फिक्स चार्ज माफ करने की मांग की जा रही थी सरकार ने हमारी मांग को सही मानते हुए 1 महीने का फिक्स चार्ज माफ किया है यह फिक्स चार्ज उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जो 30 जून तक अपना बिजली का बकाया बिल जमा कर देंगे मगर हमारी मांग पूरे लॉकडाउन के समय की फिक्स चार्ज माफ करने की थी हम सरकार का धन्यवाद भी करते हैं कि उन्होंने 1 महीने का फिक्स चार्ज माफ किया है l  प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा है कि हमारी मांग सरकार से है कि इस चार्ज को पूरे लोग डाउन पीरियड का समाप्त किया जाए


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...