शनिवार, 13 जून 2020

कॉलेजों में जमा नहीं होंगे छात्रों के परीक्षा फॉर्म


मेरठ । कोरोना संक्रमण से बंद कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म के प्रिंटआउट जमा कराने की बाध्यता से चौ.चरण सिंह विवि ने छात्रों को बड़ी राहत दे दी है। छात्र मोबाइल से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद केवल उसे अपने पास डाउनलोड करके सुरक्षित रखेंगे। छात्रों को संबंधित कॉलेज में प्रिंट आउट जमा नहीं करना होगा। कॉलेजों को भी छात्रों के परीक्षा फॉर्म विवि में जमा नहीं कराने होंगे। कॉलेज कंपनी से मिली छात्रों की नोमिनल रोल लिस्ट भी विवि को ऑनलाइन ही भेजेंगे। हालांकि, कॉलेज अपने स्तर से ऑनलाइन भरे छात्रों के परीक्षा फॉर्म का प्रिंट आउट निकालते हुए अग्रसारित कर सुरक्षित रखेंगे।
मेरठ। छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरते हुए उसका प्रिंटआउट लेकर संबंधित कॉलेज में निर्धारित तिथि तक जमा कराते थे। कॉलेज ये फॉर्म लेकर उनकी जांच कर विवि को तय तिथि तक अग्रसारित करते थे लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते कॉलेज पूरी तरह से बंद हैं। ऐसे में ना तो छात्र प्रिंटआउट लेकर कॉलेज जमा कर सकते हैं और ना ही कॉलेज वर्तमान स्थिति में ऑफिस खोलकर फॉर्म ले सकते हैं। कॉलेजों के लिए भी छात्रों के फॉर्म विवि कैंपस में जमा कराना मुश्किल है। ऐसे में विवि ने इस वर्ष फॉर्म का प्रिंट कॉलेज में जमा कराने और फिर वहां से कैंपस लाने की व्यवस्था को खत्म कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इश्क में लुट गई आबरू, प्रेमी ने तीन दोस्तों के किया गैंगरेप

हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र में एक महिला से उसके प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्ता...