शुक्रवार, 5 जून 2020

कर्मचारी की मौत के बाद जामिया यूनिवर्सिटी 30 तक बंद

नई दिल्ली l दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के एक अधिकारी की गुरुवार को कोरोनावायरस से मौत हो गई, जिसके बाद संस्था को 30 जून तक बंद कर दिया गया। विश्वविद्यालय की तरफ से यह जानकारी मिली। यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स में एक वरिष्ठ क्लर्क की कोरोना से मौत हुई है।


विश्वविद्यालय ने अपने आदेश में कहा, हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स के एक वरिष्ठ क्लर्क की आज कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, जामिया मिलिया इस्लामिया 30 जून तक बंद रहेगा। विश्वविद्यालय ने अपने अधिकारियों को घर पर रहने के लिए कहा है। केवल आपातकालीन स्थिति में ही कायार्लय जाने के लिए कहा गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...