मंगलवार, 9 जून 2020

कल से 70% सस्ती होगी शराब

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l दिल्ली में बुधवार से शराब सस्ती होने जा रही है. सरकार के एक्साइज विभाग ने आदेश जारी कर शराब पर लग रहा 70 प्रतिशत का कोरोना टैक्स हटाने का फैसला लिया है. हालांकि वैट को 20 प्रतिशत से बढ़ा कर 25 प्रतिशत कर दिया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 4 मई को शराब की एमआरपी पर 70 प्रतिशत का स्पेशल कोरोना टैक्स लगा दिया था. कोरोना टैक्स खत्म करने की बात के साथ ही विभाग के आदेश में चेतावनी दी गई है कि यदि किसी विक्रेता ने उपभोक्ता से इस टैक्स के नाम पर ज्यादा रुपये वसूले तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसके लाइसेंस को भी निरस्त किया जा सकता है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...