गुरुवार, 11 जून 2020

इस कंपनी ने बना ली कोरोना की दवा

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अमेरिका की कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने बुधवार को बताया कि उसकी बनाई कोविड-19 वैक्‍सीन के अब तक के ट्रायल सफल रहे हैं. अब कंपनी आधी जुलाई गुजरने के साथ ही वैक्‍सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू कर देगी.


जॉनसन एंड जॉनसन ह्यूमन ट्रायल के लिए पहले तय किए समय से दो महीने तेजी से काम कर रही है. यानी कंपनी ने अब तक का काम काफी तेजी से निपटाया है. कंपनी ने वैक्‍सीन बनाने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ पहले ही सौदा कर लिया है. सौदे के मुताबिक, कंपनी वैक्‍सीन की 1 अरब डोज बनाएगी. बता दें कि अब तक किसी भी देश के पास कोविड-19 का ना तो कोई एक कारगर इलाज है और ना ही कोई अब वैक्‍सीन बना पाया है. अब तक दुनियाभर में 4 लाख से संक्रमितों की मौत हो चुकी है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...