बुधवार, 10 जून 2020

गोलीकांड के आरोपी ने किया सरेंडर

मुज़फ्फरनगर l छपार के अब्बास गोलीकांड का मुख्य आरोपी सादिक निवासी गांव जड़ौदा नरा थाना मंसुरपुर मुजफ्फरनगर ने खुद ही चलकर थाने पहुंच कर सरेंडर किया, पुलिस ने हिरासत में ले लिया है l


 मिली जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के अब्बास गोलीकांड मुख्य आरोपी सादिक जलोदा निवासी पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था आज सुबह मंसूरपुर थाना पहुंचकर उसने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...