मंगलवार, 16 जून 2020

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव


नई दिल्ली।  स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है। लक्षणों के आधार पर सत्येंद्र जैन के कोरोना वायरस संक्रमित होने की आशंका जताई गई थी। सत्येंद्र जैन को तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी और ऑक्सीजन की कमी और कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद सोमवार रात को पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सीएमओ ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र जैन का आज सुबह ही कोरोना टेस्ट किया गया था। सत्येंद्र जैन ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट कर बताया था कि तेज बुखार और सोमवार रात अचानक ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के कारण उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद स्वास्थ्य मंत्री को ऑक्सीजन पर रखा गया था। हालांकि, अब सत्येंद्र जैन की हालत पहले से बेहतर है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...