मंगलवार, 16 जून 2020

भारत के साथ झडप में पांच चीनी सैनिक भी ढेर 


नई दिल्ली.  भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से लद्दाख में जारी तनाव के बीच सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद हुए हैं, लेकिन चीन के पांच सैनिक भी इस झडप में मारे गए हैं। 
बताया गया है कि इस झडप में गोली बारी नहीं हुई बल्कि धारदार हथियारों से हमला किया गया। ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी. बताया जा रहा है कि सिर्फ भारत की तरफ ही नहीं बल्कि चीन की तरफ भी एक दर्जन सैनिकों को चोट पहुंची है. इस झड़प के दौरान किसी तरह की कोई गोली नहीं चली है, यानी हाथापाई ही हुई थी. झड़प में चीन की सेना को भी नुकसान पहुंचा है. चीन की तरफ 5 सैनिकों की मौत की पुष्टि हुई है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...