गुरुवार, 11 जून 2020

देश में फिर से लागू हो सकता है लॉक डाउन

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l  कोरोना वायरस के  बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  केंद्र सरकार सख्ती का रूप रेखा तैयार कर रही है  बताया जा रहा है कि  देश में  एक बार फिर  लोग लगाना पड़ सकता है  जिस हिसाब से  वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं  उसको देखते हुएl


  गृह मंत्रालय के सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि देश में दोबारा से लॉकडाउन लग सकता है और वह भी पहले के मुकाबले और सख्त होगा। यह कहना है सिक्योरिटीज रिसर्च फर्म नोमुरा का। नोमुरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत का नाम उन 15 देशों में शामिल है, जहां लॉकडाउन में ढील देने से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...