सोमवार, 8 जून 2020

चांद के रास्ते में  होटल  बनाएगा नासा


वॉशिंगटन। अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के ऐस्ट्रनॉट्स अब चांद पर कदम रखने से पहले एक ऐसे मॉड्यूल में रुकेंगे जो किसी होटेल का फील देगा। खास बात यह है कि यह मॉड्यूल चांद के ऑर्बिट में ही रहेगा। इसके लिए नासा ने 187 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। ये नासा के मिशन का हिस्सा होगा जिसके तहत पहली महिला और एक पुरुष को चांद पर साल 2024 तक भेजा जाना है। 1972 के बाद पहली बार इंसानों को चांद पर उतारने की यह कोशिश होगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...