गुरुवार, 11 जून 2020

आज से बदलेगा मौसम, चार दिन तक चलेगा आंधी-पानी का सिलसिला


लखनऊ। उमस से बेहाल यूपी वालों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने गुरुवार से 14 जून के बीच प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं। 
मौसम निदेशक जेपी गुप्त का कहना है कि अब हवा का रुख पछुवा के बजाए दक्षिणी-पूर्व का होगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में होने वाले इस बदलाव की वजह से प्रदेश में कई दिन आंधी-पानी का सिलसिला बना रहेगा। हालांकि यह बारिश छिटपुट ही होगी। हालांकि गुरुवार को लखनऊ और आसपास के इलाके में मौसम साफ ही रहने के आसार जताए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...