सोमवार, 8 जून 2020

आज कई मोहल्लों की विद्युत सप्लाई रहेगी बंद

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर। पचेंडा बाईपास पर 33केवी लाइन शिफ्टिंग का कार्य होने के कारण करीब 15 मोहल्ले और चार गांव को मंगलवार सुबह बिजली नहीं मिल पाएगी। 


पावर कारपोरेशन के टाउन हाल एक्सईएन ओपी मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को पचेंडा बाइपास पर 33केवी लाइन को शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। जिस कारण दो बिजलीघर रामपुर तिराहा और रूडकी रोड बिजलीघर से सप्लाई प्रभावित रहेगी। दोनों बिजलीघरों से मंगलवार सुबह सप्लाई नहीं हो पाएगी। उन्होंने बताया कि विभागीय टीम करीब तीन घंटे काम करेंगी। सुबह सात बजे कार्य शुरू किया जाएगा और दस बजे तक समाप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं हो पाया तो बिजली सप्लाई अधिक समय तक प्रभावित रह सकती है। मंगलवार सुबह मोहल्ला रामपुरी, आनंदपुरी, जाकिर कालोनी, इन्द्रा कालोनी, जनकपुरी, कच्ची सड़क, महमूदनगर, एकता विहार, शाहबुद्दीनपुर रोड, गांव मिमलाना, शाहबुद्दीनपुर शेरपुर, रामपुर आदि में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...