सोमवार, 25 मई 2020

तबलीगी जमात मुखिया के करीबियों के कागजात जाँच हेतू कब्जे में लिए

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ दर्ज मामले की जांच में क्राइम ब्रांच ने मरकज प्रबंधन से जुड़े और साद के करीबी पांच नामजद आरोपियों के पासपोर्ट सहित कुछ अन्य दस्तावेज जांच के लिए कब्जे में लिए हैं।


पांचों आरोपी मौलाना साद के करीबी नेटवर्क में होने के कारण मरकज की महत्वपूर्ण यूनिट की कमान संभालते थे। जांच टीम की इस कार्रवाई के बाद अब इनमें से कोई भी आरोपी जांच-पड़ताल की प्रक्रिया पूरी हुए बगैर देश से बाहर नहीं जा पाएगा। बताया जाता है कि इन्हीं आरोपियों की जानकारी में मौलाना साद मरकज से जुड़े सभी बड़े फैसले लेते थे। टीम मौलाना साद के घर और फार्म हाउस पर भी छापे मार चुकी है।


11 की बारीकी से जांच: मौलाना के तीन बेटे और एक भांजा समेत चार लोग जमात से जुड़ी आर्थिक व्यवस्था की कमान संभालते हैं। इसलिए जांच टीम इन चारों सहित करीबी नेटवर्क के कुल 11 लोगों की बारीकी से जांच कर रही है। इनमें से भी साद का बीच वाला बेटा ज्यादा सक्रिय रहता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...