सोमवार, 25 मई 2020

मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को छुड़ाने के लिए पुलिस को धमकी


टीआर ब्यूरों l


मुम्बई l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई से शनिवार को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है. यूपी पुलिस की सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को एक नई धमकी मिली है जिसमें मुंबई से गिरफ्तार किए गए युवक को छोड़ देने के लिए वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.


खास बात यह है कि महाराष्ट्र एटीएस ने इस युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. 20 वर्षीय इस युवक को नासिक से गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को एटीएस ने 25 वर्षीय कामरान खान को धमकी वाले मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया था. कामरान ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. अब कामरान को छोड़ने के लिए नई धमकी देने का मामला सामने आया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...