गुरुवार, 21 मई 2020

रालोद के वरिष्ठ नेता सुधीर भारतीय के बहनोई का दुखद निधन

मुजफ्फरनगर l राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता सुधीर भारतीय जी के 45 वर्षीय लाख निवासी बहनोई जितेंद्र मलिक जी का ट्युबैल पर दुर्घटना के कारण निधन हो गयाl


भगवान मृतक की आत्मा को शांति एवं परिजनों एवं रिश्तेदारों को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे l ने वी से रिटायर हुए थे।


ट्यूबवेल के पास लगे खंभे पर तान की तार में करंट आने से उनकी दुखद मौत हो गई l एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही से एक किसान की जान चली गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...