गुरुवार, 21 मई 2020

जिला अस्पताल व सरकुलर रोड के इलाके सील


मुजफ्फरनगर। आज कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला अस्पताल व सरकुलर रोड के प्रभावित इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया।   सटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया के साथ पुलिस व स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका की टीम ने इलाके को सेनेटाईज करने के बाद सील कर दिया।


 जिला चिकित्सालय में  पॉजिटिव मिले एंबुलेंस चालक, जो जिला चिकित्सालय बने इमरजेंसी वार्डं के सामने क्वार्टंरों में रहता था उस एरिया को सील किया जा रहा है जिससे  जिला चिकित्सालय में होने वाली आपातकालीन व अन्य चिकित्सा सेवाओं पर कोई भी प्रभाव ना पड़े। साथ ही नगर के एक अन्य हॉटस्पॉट सर्कुलर रोड स्थित एमजी पब्लिक के आसपास का एरिया सील किया गया है।  मुजफ्फरनगर में अभी तक 3472 लोगों की कोरोनावायरस की जांच की गई है, जिसमें 3027 लोगों की रिपोटज़् नेगेटिव आई है, 414 सैंपल की जांच आनी अभी बाकी है, जनपद में आज 3 पॉजिटिव केस मिलने के बाद फिलहाल 11 पॉजीटिव केस हैं, जिनका मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है, 24 मरीजों को मुजफ्फरनगर के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ठीक कर डिस्चार्ज कर चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...