शनिवार, 23 मई 2020

पूर्व प्रधान के भाई की अचानक मौत, लिया कोरोना सैंपल

टीआर ब्यूरों l 


 मुजफ्फरनगर l एक गांव में पूर्व प्रधान के भाई की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने कोरोना कंट्रोल नंबर पर सूचना दी। सीएमओ के आदेश पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव का कोरोना सैंपल लिया।भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की सुबह पूर्व प्रधान के 46 वर्षीय भाई की अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए, जहां पर उन्होंने उनकों मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को घर ले गए। गांव के एक व्यक्ति ने कोरोना कंट्रोल नंबर पर अचानक हुई मौत की सूचना दी। सीएमओ ने चौकसी बरतते हुए शव का कोरोना सैंपल लेने के आदेश दिए। पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने ग्राम प्रधान से बातचीत कर टीम भेज कर शव का कोरोना सेंपल लेने की सूचना दी। कई घंटे तक टीम के न पहुंचने पर परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए शुकतीर्थ शमशान घाट पर ले गए, जहां पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव का कोरोना सेंपल लिया। मोरना पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि चौकसी बरतते हुए शव का कोरोना सैंपल लिया गया है। दो दिन में रिपोर्ट आ जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...