गुरुवार, 14 मई 2020

मुजफ्फरनगर स्टेशन से 48 दिनों बाद गुजरी यात्री ट्रेन


टीआर  ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन से 48 दिनों बाद कोई यात्री ट्रेन गुजरी। हालांकि श्रमिक स्पेशल ट्रेन यहां नहीं रुकी, फिर भी स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की कड़ी सुरक्षा रही। उधर, ट्रेन चलने की जानकारी पाकर लोग स्टेशन पर आरक्षण कराने पहुंच गए, जिन्हें वापस भेजा गया।
वैश्विक महामारी का कारण बने कोरोना से बचाव को देश में लॉकडाउन चल रहा है। पहले लॉकडाउन की घोषणा होने पर रेलवे ने भी 25 मार्च से सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। हालांकि 26 मार्च को यहां से उत्कल, छत्तीसगढ़ और गोल्डन टेंपल ट्रेन गुजरी थी। इसके बाद से स्थानीय स्टेशन से कोई भी यात्री ट्रेन नहीं आई थी। हालांकि लंबी दूरी से आती मालगाड़ी जरूर रेलवे स्टेशन पर पसरे सन्नाटे को तोड़ते हुए निकली। सरकार ने अन्य प्रांतों में फंसे श्रमिकों को उनके प्रांत पहुंचाने के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेनों का संचालन किया है। पुणे से हरिद्वार के लिए भी एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई है, जो मंगलवार को दोपहर एक बजे मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से बिना रुके गुजरी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को जीआरपी और आरपीएफ तैनात रही। जाते हुए श्रम 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...