शनिवार, 23 मई 2020

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने ली बैठक

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l लोकप्रिय सांसद केंद्र मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान जी का दौरा चरथावल क्षेत्र में हुआ चरथावल में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक बैठक ली बैठक में सभी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से समस्याओं की जानकारी ली एवं अधिकारियों को वहीं पर बैठे समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आदेश दिए बैठक में अजय वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य एवम् नामित सभासद ने कुछ क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया नंबर 1 चरथावल रोहाना मार्ग जो काफी जर्जर स्थिति में है नंबर दो चरथावल की विद्युत समस्या नंबर 3 आश्रम वाली रोड नंबर 4 चरथावल को तहसील का दर्जा दिलवाने के लिए निवेदन किया केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान जी ने सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया और कहां यह कार्य अति शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा बैठक में जिला महामंत्री विजय सैनी जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय वर्मा मंडल अध्यक्ष चरथावल मनीष गर्ग बिरालसी मंडल अध्यक्ष विकास आर्य नामित सभासद मिथुन त्यागी प्रशांत त्यागी रामफूल सिंह पुंडीर राजीव पुंडीर मोहित गर्ग बिजेंदर त्यागी विनेश त्यागी राधेश्याम खटीक राजेंद्र बाल्मीकि जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि कांत त्यागी अनुज त्यागी नितिन कश्यप पंकज कश्यप साजिद मुखिया आदि कार्यकर्ता शामिल हुए


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...