रविवार, 31 मई 2020

जिला अदालतों में 30 जून तक काम नहीं

मुजफ्फरनगर l ज़िला अदालतों में एक जून से30 जून तक सिविल कार्य नही होंगे l


जून माह में दस दिनों की रेसस अवकाश का चार्ट जारी कर बताया है कि एक जून से ग्यारह न्यायिक अधिकारी दस दिनों के रेसेस अवकाश पर हैं l


हाई कोर्ट ने हर वर्ष की तरह जून माह में ज़िले के जिला ज़ज़ राजीव कुमार शर्मा सहित 44 न्यायिक अधिकारियों व समस्त कर्म चरियों को इस माह अलग अलग तिथियों में दस दिनों का रेसेस अवकाश मंज़ूर किया है इस के तहत जून महीने में एक जून से ग्यारह अधिकारियों का रेसेस अवकाश मिला है जबकि ज़िला ज़ज़ राजीव कुमार15 जून से25 जून तक रेसेस अवकाश पर रहेंगे रेसेस पर जाने वाले अधिकारियों के स्थान पर दूसरे अधिकारी नामित हुए है 44 अधिकारियों के रेसेस का चार्ट जारी हो गया हैl


गौरतलब है कि लोकडौन के चलते कोर्ट में 26 मई से दस अदालतों ने कार्य शुरू किया है जो केवल ज़मानत व दूसरे आवश्यक काम का ही निस्तारण किया जावेगा कुल मिला कर जून माह में कोर्ट में काम न के बराबर ही होगा l


26 मई से जिला ज़ज़ व सी जे एम कोर्ट में भारी संख्या में जमानत अर्ज़ियाँ दाखिल की गई है जो निचली अदालतों से रद होकर ज़िला ज़ज़ की कोर्ट में दाखिल की गई है जिन पर अलग अलग सुनवाई की तारीख लगाई जारही है 26 मई से जिला ज़ज़ सीजेएम कोर्ट सहित केवल दस अदालतों में सीमित मात्रा में काम शुरू हुवा हैl


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...