शनिवार, 23 मई 2020

जीभ काट कर शिव लिंग पर चढ़ा दी

बांदाl एक तेरह साल की किशोरी ने मंदिर में जाकर अपनी जीभ चाकू से काटी और मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ा दी। चारो ओर खून ही खून देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आननफानन में किशोरी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।


बांदा में बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव में बुधवार की शाम गायत्री (13) पुत्री सौखीलाल सेंगर ने बागै नदी किनारे स्थित मंदिर में पूजा के दौरान अपनी जीभ चाकू से काट ली। लहूलुहान अवस्था में उसे पुलिस ने एंबुलेंस से बिसंडा पीएचसी भेजा। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


ग्राम प्रधान रामेंद्र कुमार ने बताया कि गायत्री रोजाना मंदिर पूजा को जाती थी। अचानक यह घटना कर ली। लमेहटा चौकी प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि अभी किशोरी बातचीत नहीं कर पा रही। बाद में उससे पूछताछ की जाएगी। वह गांव के स्कूल में 8वीं की छात्रा है। परिजनों ने बताया अब उसकी आखों से आंसू बहते हैं पर वो कुछ बोल नहीं पा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...