शनिवार, 16 मई 2020

जयपुर जिला जेल में  48 कैदी मिले कोरोना संक्रमित 


जयपुर. स्वास्थ्य विभाग की शनिवार सुबह 9 बजे की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर  जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव के 48 नए मरीज सामने आए हैं. अब तक जयपुर की जिला जेल में कुल 58 मामले आ चुके हैं. इनमें जेलर भी कोरोना पॉजिटिव  हैं.
जानकारी के मुताबिक, एक कैदी की वजह से जेल में वायरस फैला है. करीब 4 दिन पहले एक कैदी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जयपुर जिला जेल में हड़कंप मच गया था. तब से लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन आज एकाएक 48 नए केस आने के बाद जेल में सनसनी फैल गई. वहीं, पुलिस-प्रशासन के भी हाथ- पांव फुल गए हैं. सूत्रों के अनुसार, अवैध शराब से जुड़े एक मामले में जमवारामगढ़ के एक शख्स को जेल भेजा गया था. पिछले 14 दिनों से उसे जेल में ही अलग से आइसोलेशन में रखा गया था. लेकिन इस दौरान उसमें किसी भी तरह के सिम्टम्स नहीं पाए गए थे. कुछ दिनों पहले कैदी के खांसी की शिकायत के बाद उसकी कोरोना जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...